ओपन टैलेंट शो में छोटे बच्चों ने उकेरी प्रतिभाएं, दर्शकों का मन लिया मोह |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। समर्पण महिला उत्थान समिति के तत्वावधान में खलासी लाइन स्थित हरिहरनाथ शास्त्री भवन में ओपन टैलेंट शो 2026 सीजन–2 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे पूरा सभागार उत्साह और उमंग से भर उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विजय कपूर, कोऑपरेटिव स्टेट दादानगर, विजय सिंह मार्तोलिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन, कांग्रेस), डॉ. वंदेव कुमारी (बिंदु) (ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सोसाइटी, दिल्ली), साधना तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष, समर्पण महिला उत्थान समिति) एवं एम.एम. मालवीय (एडिटर, मिशन लाइव न्यूज़) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। निर्णायक मंडल में विपिन निगम एवं महिला जज के रूप में सीला सिंह मौजूद रहीं। ओपन टैलेंट शो में विभिन्न श्रेणियों में चयनित बच्चों एवं युवाओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस प्रतियोगिता में डांस, सिंगिंग और इंस्ट्रूमेंटल तीन प्रमुख श्रेणियां रखी गई थीं। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और हुनर के साथ मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों से लेकर युवाओं तक की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन का गहनता और निष्पक्षता से मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता के अंत में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं के नाम घोषित होते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम आयोजक साधना तिवारी एवं एम.एम. मालवीय ने बताया कि ओपन टैलेंट शो का मुख्य उद्देश्य कानपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य शहरों की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। ओपन टैलेंट शो सीजन–2 की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाज में कला और संस्कृति के प्रति लोगों का रुझान निरंतर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर ओपन टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा, ताकि नई और उभरती प्रतिभाओं को पहचान और सम्मान मिल सके।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में डांस श्रेणी में आराग्या सिंह, श्रद्धा सिंह, आराध्या गुप्ता, गायन श्रेणी में अनन्या भट्ट, यामी सहगल, परिना अरोरा, वादन श्रेणी में सुधा सिंह, पूनम बाजपेई, सुप्रिया तिवारी सहित अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्नति, नैमिष मालवीय, शानवी सिंह, आराध्या सिंह, सूरजभान, आकाश, तृषा तेजस्वी, नैंसी सिंह, धारा कुमारी, श्रद्धा सिंह आदि प्रतिभागियों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सफल और स्मरणीय बना