पर्यावरण दिवस पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष व नगर पंचायत के साभासद एव कर्मचारियों को वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस पर दिलाई सपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस अछल्दा।औरैया। सोमवार को नगर पँचायत अछल्दा में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर जहां पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया वहीं पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए पेड़ लगाने के साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार उर्फ रिंटू दुवे ने नगर के बार्ड साभासद एव कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। नगर पँचायत के बार्ड सभासदों एव कर्मचारियों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये पेड़ पौधों की सुरक्षा की शपथ दिलाई वहीं हरे पेड़ों के कटान को सख्ती के साथ रोके जाने को कहा। आज के दिन लोगों को जलवायु परिवर्तन, जंगलों की कटाई, प्रदूषण, बायोडायवर्सिटी लॉस आदि मुद्दों को लेकर जागरूक किया गया।विश्व पर्यावरण दिवस पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष अरूण कुमार उर्फ रिंटू दुवे ने समस्त नगर पंचायत के कर्मचारियों एव सफाई कर्मियों को सपथ दिलाई। शपथ दौरान यह भी कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का हिस्सा है और हम सभी को एक एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे की पर्यावरण शुद्ध बना रहे । पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया। लिपिक जयनारायण ने कहा कि लोग वृक्ष कटाई तो कर रहे हैं लेकिन वृक्षारोपण नहीं कर रहे हैं यह बहुत ही विडंबना वाली बात है कि जिस चीज की हम लोगों को अत्यधिक आवश्यकता है उसे ही हम लोग अपने जीवन से दूर कर रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी से जूझने लगते हैं। इसलिए हम लोगों का कर्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व है कि अपने ही जन्मदिवस पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं जिससे एक यादगार लम्हा भी रहेगा और वातावरण शुद्ध रहेगा । उन्होंने कहा वृक्ष हमे कभी भी हानि नही पहुँचाते वे सदैव लाभप्रद ही होते है । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लिपिक जयनारायण अमित यादव राहुल यादव पंकज श्रीवास्तव मोहम्मद आयुफ अखिलेश कुमार के साथ नगर पंचायत अछल्दा के समस्त साभासद मौजूद रहे।