प्लैटिनम गिल्ड इंटरनेशनल में काशी ने बढ़ाई कानपुर की शान!
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित काशी ज्वैलर्स अब सम्पूर्ण भारत के सभी समुदाय के लोगों की पहली पसंद बन चुका है। प्लैटिनम गिल्ड इंटरनेशनल द्वारा आयोजित होटल ग्रांड हयात कोचि केरला में हुए एक भव्य समारोह में पिछले सप्ताह नॉर्थ इंडिया में प्लैटिनम ज्वैलरी की खूबसूरत और आकर्षक ज्वैलरी, प्लैटिनम डिजाइन की श्रंखला और प्लैटिनम ज्वैलरी को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट इंडिपेन्डेंट शोरूम नॉर्थ इंडिया एवं बेस्ट सेल्स प्रमोशन के खिताब से नवाजा गया। यह पुरस्कार प्लैटिनम गिल्ड इंटरनेशनल की मिस वैशाली बनर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर, मिस पल्लवी शर्मा बिजनेस डायरेक्टर, प्रनव भट्टाचार्य डीजीएम रिटेल मार्केटिंग एवं ईशान रैना रीजनल मैनेजर नॉर्थ इंडिया ने काशी ज्वैलर्स के मुख्य प्रबंधक एस.एम. अतहर एवं सीनियर सेल्स मैनेजर ज्योति रामरख्यानी को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य प्रबंधक एस.एम. अतहर ने बताया कि गोल्ड ज्वैलरी के साथ-साथ प्लैटिनम ज्वैलरी को नई टेक्नोलॉजी और मॉडर्न ज्वैलरी को देश में बढ़ावा देने के लिये नये आयाम की शुरूआत है।इस समारोह में प्रदेश एवं देश के महत्वपूर्ण जाने माने ज्वैलर्स एवं ज्वैलरी हाउसेस के साथ साथ अमेरिका, चीन, इंडोनेशिया के प्लैटिनम एवं गोल्ड ज्वैलरी उद्योग जगत के जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं। इस सम्मान पर डॉ. देविका कपूर एवं श्रेयांश कपूर ने अपने सभी शुभचिंतको एवं ग्राहकों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आपके निरंतर प्यार और समर्थन के कारण ही सम्भव हो सका।
|