सांवन के अन्तिम सोमवार की पूर्व सन्ध्या पर मां गंगा की हुई महाआरती
- कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए सैकड़ों श्रृद्धालुजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में सावन के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को महादेवी गंगाघाट पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों व श्रृद्धालओं ने बड़े ही श्रृद्धाभाव से मां गंगा की महाआरती की।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा धर्म दुनिया भर में मानवता के लिये प्रसिद्ध है, इसलिये हम सभी को आपसी भाई चारा कायम रखना चाहिये। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमे माँ गंगा का आशीर्वाद मिला,जिनके जल में स्नान करने से हमारे सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं,इसलिये ऐसी पतित पावन गंगा माँ के लिये हम सबका भी कुछ कर्तव्य बनता है।श्री यादव ने कहा कि हम अपनी माँ गंगा को गंदगी से मुक्त करने के लिये सभी को प्रेरित करने का काम करेंगे।उन्होने कहा कि माँ गंगा की शरण मे हम सबको मरने के बाद मोक्ष मिलता है।जिंदा रहने पर हमको अनेक प्रकार से जीवन जीने का आशीर्वाद मिलता ह,ै ऐसी माँ गंगा के चरणों मे हम सनातनी श्रद्धालु बारम्बार प्रणाम करते हैं।श्री यादव ने नगर पालिका परिषद कन्नौज को गंगा तट पर ठीक ढंग से साफ-सफाई कराए जाने के लिए धन्यवाद दिया।इस मौके पर अमित मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, विनोद यादव, दरोगा कटियार, राकेश कटियार, संजय प्रधान, बबलू यादव, विश्वनाथ कुशवाहा, फूल सिंह राजपूत, अजय यादव, जिला पंचायत सरोजनी कुशवाहा, विनीत, सुरेन्द्र कुशवाहा, शशिकांत कटियार, टिल्लू दुबे, श्रीदेवी, सोनू, रामचन्द्र कश्यप, रोहित सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन मौजूद रहे।