साहू वैश सभा ने तीज के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बाटी साड़ी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।साहू वैश सभा के तत्वाधान में मीडिया प्रभारी सुरेश गुप्ता बबलू संगठन मंत्री अनील साहू के नेतृत्व में तीज के पावन पर्व के अवसर पर तैलिक साहू वैश्य सभा द्वारा पांचवां अंतिम दिन 73. साड़ी बाटी गयी। सुरेश गुप्ता बबलू ने बताया संस्था द्वारा पदाधिकारी शहर के ग्रामिण क्षेत्रों में जाकर साड़ी बाटी गयी । साथ में गरीब वृद्ध निराश्रित विधवा महिलाओं में पूजन सामग्री दी गई, शिवपुर इंद्रपुर,के क्षेत्र में साड़ी बाटी गई गरीब महिलाओं में आशा बनी रहती है यह कई बरसों से पुण्य का काम हो रहा है। हरतालिका तीज भगवान शंकर मां पार्वती को समर्पित है। मुख्य रूप से श्रीमती रीना गुप्ता पूर्व पार्षद प्रत्याशी अनुष्का गुप्ता दिव्या गुप्ता अनिल साहू पिंटू गुड्डन संतोष गुप्ता जमुना प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
|