निवार्चन आयोग की लोकसभा चुनाव तैयारियों पर केडीए सभागार मे हुई बैठक।
U-18 जिलो के डीएम ने किया मंथन।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची और निर्वाचक नामावलियों की समीक्षा को लेकर कानपुर में पहली बार प्रदेश के 18 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। केडीए के सभागार में चल रही इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय टीम भी बैठक में शामिल हैं।इस मौके पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अपर मुख्य चुनाव अधिकारी के अलावा कानपुर महानगर, कानपुर देहात, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, हरदोई, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हैं।