तीन से अधिक दुर्घटना होने वाले स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाए:डीएम
-जनपद में हो रही दुर्घटनाओं पर जिलाधिकारी का छलका दर्द, यातायात नियमों का पालन न करने वालो के लाइसेंस निरस्त किए जाने के दिये निर्देश
-ओवर स्पीड एवं रांग साइड तथा नशे के हालात में गाड़ी चलाने पर हो रहीं अत्यधिक दुर्घटनाएं
-जनवरी माह से अब तक 314 दुर्घटनाएं हुई, जिसमे 159 लोगों की हुई मौत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। जिले में आये दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल का दर्द उस समय छलक उठा जब वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अफसरों को निर्देशित कर रहे थे। श्री शुक्ल ने कहा कि आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करें। उन्होने साफ लफ्जों में कहा कि जिले में दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन कम होता दिखना चाहिए। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवायें।डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं सम्बन्धी समीक्षा करते हुए कहा कि जनवरी माह से अब तक 314 दुर्घटनाएं हुई है, जिसमे 159 लोग काल के गाल में समा गये, यह अत्यंत दुःखद है। कहा कि ओवर स्पीड एवं रॉन्ग साइड तथा नशे के हालत में गाड़ी चलाने पर अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटनाओं पर विराम लगाने हेतु हर संभव प्रयास किये जाएं। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि यातायात नियमों का पालन ना करने वालां का लाइसेंस निरस्त किया जाए। बैठक में बताया गया कि 56 लोगों का लाइसेंस निरस्त किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री शुक्ल ने निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़को को चिन्हित कर मरम्मत कराई जाए। अभियान चलाकर गड्ढा-युक्त सड़को को गड्ढा-मुक्त किया जाए। बताया गया कि एनएचएआई के 11 स्थानों पर कार्यपूर्ण किया जाना था, जिसमे 9 स्थानों पर कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है तथा शेष 2 स्थानों पर कार्य पूर्ण किया जाना बाकी है। इसी प्रकार एनएचएआई के 10 ब्लैक स्पॉट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 7 स्थानों पर कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस स्थान पर तीन से अधिक दुर्घटनाएं हुई है और उस स्थान पर तीन या चार से अधिक व्यक्तियों की जान चली गयी, उस स्थान को ब्लैक सॉप्ट घोषित करें। कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत अत्यधिक दुर्घटना वाले स्थान का चिन्हांकन किया जाए। पुलिस स्टेशन के हिसाब से प्लानिंग तैयार की जाए कि सबसे अधिक दुर्घटनाएं कहां पर हो रही है। इसके उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में यातायात नियमों के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए तथा अभिभावक बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते एवं लाते जाते समय हेलमेट-सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।