ढाई साल के मासूम की टीचर ने की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने दी तहरीर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। साकेत नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में ढाई साल के एक मासूम बच्चे के साथ टीचर की बेरहमी का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों को जब सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस घटना की जानकारी मिली, तो वे हैरान रह गए। जानकारी के अनुसार, स्कूल की टीचर ने ढाई साल के बच्चे की बुरी तरह से पिटाई की।
यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब परिजनों ने फुटेज देखी, तो उन्हें अपने बच्चे के साथ हुई इस अमानवीय हरकत का पता चला। इस घटना के बाद परिजनों ने तत्काल स्कूल प्रशासन से शिकायत की है और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।