5 अभियुक्तगण को ताश के पत्ते व 6010/-रुपयों सहित गिरफ्तार
जिला संवाददाता शरद यादव
औरैया।थाना अजीतमल घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 जुलाई 2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त–.मुनेन्द्र उर्फ मोनू सेंगर जितेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह .कुलदीप सिंह . रबि दुबे को सब्जी बाजार के चबूतरे (ग्राम अमावता) से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 6010 रुपये बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 411/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-मुनेन्द्र उर्फ मोनू सेंगर पुत्र शिववक्श उम्र 35 वर्ष निवासी ग्रम अमावता थाना अजीतमल जिला औरैया.जितेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मलगवां मंदिर थाना अजीतम जनपद औरैया।.जितेन्द्र सिंह पुत्र रामलखन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम अमावता थाना अजीतमल जनपद औरैया।.कुलदीप सिंह भारत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमावता थाना अजीतमल जनपद औरैया।.रबि दुबे पुत्र गिरजाप्रसाद दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमावता थाना अजीतमल जनपद औरैया।
|