भजन संध्या में श्रद्धालु भक्त झूमने को मजबूर, भक्तों ने छका लंगर |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्री दुर्गा सेवा समिति गुजैनी द्वारा ७६वा गणेश महोत्सव पर आयोजित दुर्गा धाम पंचमुखी गणेश मंदिर प्रांगण में विमल सागर एण्ड ब्रदर्स के मुख्य गायक विमल सागर ने,, कानपुर शहर का एक ही नारा एक ही नारा गुंजेगा , कानपुर का बच्चा जय जय गोरी लाल बोलेगा।।का सुन्दर भजन प्रस्तुत किए इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धन धन सतगुरु बीरबलदास आश्रम डबरा मध्यप्रदेश के साईं श्रीचद महाराज ने श्रद्धालु भक्तो संग नाचते गाते हुए श्री गणेश महोत्सव पर श्रद्धालु भक्तो संग भणडारा चखा ।इस अवसर पर मंदिर के महंत राजेन्द्र शर्मा महाराज व उनकी पत्नी को शाल पहनाकर कर सम्मानित किया,इस अवसर पर उन्होंने गणेश जी को चुनरी भी पहनाईं, गोविंद नगर के इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार द्विवेदी को मंदिर के महंत राजेन्द्र शर्मा महाराज ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र पहनाकर कर सम्मानित किया इस अवसर पर स्वामी हितेश महाराज, रमेश सिंहवानी, शंकरलाल, मौजूद थे, इस अवसर पर मंदिर के महंत राजेन्द्र शर्मा महाराज ने कहा कि लखनऊ से पधारे साईं मोहनलाल के प्रवचन व भजन संध्या में नवरंग जागरण पार्टी के कलाकारों ने सिंधी भजन प्रस्तुत किए बिलासपुर छत्तीसगढ़ सतगुरु श्री साईं लाल दास साहिब, सिद्धनाथ धाम मंदिर जाजमऊ के अरुण चैतन्य पुरी महाराज,साईं बलराम दास उदासी साधूराम दास सिरसागंज फिरोजाबाद के सुन्दर प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि २४सितम्बर को मंदिर प्रांगण में कनिका हासपीटल हर्ष नगर के नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्लडशुगर ब्लडप्रेशर के पीड़ित रोगी अपनी जांच पैथोलॉजी लैब से कराकर आंखों से ओझल पानी तिरछापन भैंगापन गलुकोमा परवाल नाखूना नासूर मोतियाबिंद आई फ्लू लाली आना धुंधला दिखाई देने की जांच कर मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क लैस प्रत्यारोपण आपरेशन कनिका हास्पिटल हर्ष नगर में निशुल्क कर दवा चश्मा निशुल्क वितरण किया जाएगा मरीज अपनी २फोटो आधार कार्ड पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ ६३९३२००७६५ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी हितेश महाराज , स्वामी नितेश महाराज , श्याम लाल मूलचंदानी, रमेश सिंहवानी शंकरलाल, अशोक खेसकानी, सुधीर परसवानी पवन मनधानी सतीश रोचलानी, तेजूमल, आनन्द रोचलानी,ओमप्रकाश तनवानी घनश्याम राजवानी दयालदास जोतलानी किशन तलरेजा दिलीप वाधवा अनिल कुकरेजा भारतदीप ने लंगर में सहयोग किया।
|