छप्पन भोग तो कही हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
-कटरा में हुआ महिला संगीत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नगर मे चल रहे गणेश महोत्सव पण्डालो में कचहरी टोला में भगवान श्री गणेश को छप्पन भोग लगाया गया। आचार्य चन्दन शुक्ला ने विधि विधान से पूजन कराकर भोग लगाया। आरती के बाद भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।मोहल्ला कटरा नरेश के पंडाल मे गुरूवार रात गजानन के विवाह के वाद आज दोपहर बाद महिला संगीत का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओ ने बडी संख्या मे भाग लेकर गणपति का गुणगान किया।ठकुराना नरेश के पण्डाल में रात में आरती के बाद बच्चो ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वृंदावन के कलाकारो ने श्री गणेश विवाह की लीला का प्रर्दशन किया।समाजसेवी अमित दुबे ने राधा कृष्ण की आरती की एवं रासलीला का शुभारंभ किया।शहर के मोहल्ला हरी नगर, मीरा टोला, न्यू कचहरी रोड, बाबा कुआ, फर्श रोड, शिवाजी नगर, गिहार बस्ती सहित अन्य गणेश पण्डालों मे नित्य सायं होने वाली आरती मे भक्तों की भारी भीड जुट रही है। पूरा शहर भगवान श्री गणेश की भक्ति मे डूबा हुआ है।