होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  राजनीति  »  भाजपा सांसद‌ के खिलाफ सपाइयों ने मौन धरना देकर जताया विरोध
 
भाजपा सांसद‌ के खिलाफ सपाइयों ने मौन धरना देकर जताया विरोध
Updated: 9/25/2023 8:45:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

भाजपा सांसद‌ के खिलाफ सपाइयों ने मौन धरना देकर जताया विरोध |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में विगत दिनों लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा सदन में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा विपक्ष के सांसद दानिश अली के ऊपर अमर्यादित भाषा एवं अपमानजनक एवं धर्म सूचक शब्दो से हमला करने के विरोध में  कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में गांधी प्रतिमा स्थल फूल बाग में मौन धरना संपन्न हुआ धरने मे राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र मोहन अग्रवाल  मुख्य रूप से उपस्थित रहे मौन धरने में ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि देश के सर्वोच्च लोकतंत्र का मंदिर लोकसभा सदन में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा विपक्ष के सांसद दानिश अली के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी धर्म सूचक शब्द एवं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की समाजवादी पार्टी इस घटना की कटु शब्दों में निंदा करती है तथा समाजवादी पार्टी ने देश की सर्वोच्च लोकसभा सदन में आगे से या भविष्य में ऐसी आम अमर्यादित भाषा और आपत्तिजनक  टिप्पणी जैसी घटना दोबारा ना हो अमर्यादित भाषा लोकसभा सदन की गरिमा के अनूप है राजेश बिधूड़ी की या भाषा अशोभनीय व अपमानजनक है महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक विशेष धर्म जात पर इस तरह की टिप्पणी करके देश के समस्त अल्पसंख्यक भाइयों का सार्वजनिक रूप से अपमान किया है जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी तथा ऐसे आचरण हीन भाजपा सांसद को अपनी जुबान पर काबू रखना होगा नहीं तो देश की जनता का लोकसभा सदन जैसे लोकतंत्र के मंदिर से भरोसा उठ जाएगा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि ऐसे संवेदनशील आचरण हीन संसद को देश की लोकसभा से बर्खास्त करके जनता के सामने एक नजीर पेश करें केंद्र की भाजपा सरकार के सांसद व मंत्री देश के अल्पसंख्यक भाइयों को शक की नजर से देखकर सिर्फ वोट बैंक के लिए उनका इस्तेमाल करती है तथा भाजपा का सबका विकास सबका विश्वास के नारे ने भाजपा के अल्पसंख्यक प्रेम की पोल खोल दी है इस देश को आजादी दिलाने में जितना योगदान हिंदुओं का है उतना ही योगदान अल्पसंख्यक भाइयों का भी है।
लोकसभा सदन की इस घटना से विश्व में देश व जनता का सर शर्म से झुका दिया है महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने ज्ञापन के माध्यम से आगे बताया कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी विपक्ष के सांसद दानिश अली व समस्त देश के अल्पसंख्यक भाइयों से सार्वजनिक  तौर पर माफी मांगे नहीं तो समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर धरना प्रदर्शन पुतला दहन जैसे आंदोलन के माध्यम से सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध करेगी समाजवादी पार्टी ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपने संसद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके लोकतंत्र के मंदिर के अपमान को बचाना होगा इस तरह के आचरण हीन व अमर्यादित भाषा का इससे पहले लोकसभा सदन में कभी भी प्रयोग नहीं किया गया भाजपा सरकार की कथनी व करनी में बहुत बड़ा अंतर है आज देश के संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तथा देश का लोकतंत्र खतरे में है केंद्र की भाजपा सरकार देश में अराजकता वह भय का वातावरण बना रही है इस देश में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारा निभाकर रहते हैं इस देश में सभी धर्म का पूर्ण रूप से सम्मान किया जाता है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार धर्म जात के नाम पर समाज को दो भागों में बाटकर अपने फायदे के लिए राजनीतिक रोटियां सेककर जनता को धोखा दे रही है जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा आ गया है जनता भाजपा से उब चुकी तथा आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा का सुपड़ा साफ करके परिवर्तन लाएगी धरने के अंत मैं राष्ट्रपति  के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसीपी कोतवाली को दिया गया एसीपी कोतवाली ने ज्ञापन लेने के बाद इस पर तुरंत कार्रवाई हेतु भेजने के लिए महानगर अध्यक्ष को आश्वासन दिया मौन धरने में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद राष्ट्रीय महासचिव  सुरेंद्र मोहन अग्रवाल महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा नसीरुद्दीन एडवोकेट वीरसेन यादव परमवीर सिंह गंभीर हाजी अयूब आलम सुनील यादव नगर प्रवक्ता जावेद जमील नगर कोष अध्यक्ष नंदलाल  अभिमन्यु गुप्ता  कमलेश ओमर आकाश यादव आसिफ कादरी रमेश यादव के के मिश्रा सुलेखा यादव जमालुद्दीन जुनैदी दीपक कोट बड़े ठाकुर योगेंद्र यादव शरद पांडे रेखा यादव पप्पू मिर्जा मुमताज मंसूरी कुलदीप यादव  आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे |

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
कांग्रेसियों ने बैठक कर संयोजन समन्वय के लिए बनाई रणनीति
कन्नौज की बदहाल व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल
कांग्रेस घर-घर पहुंच बनाने के लिए 10 से करेगी कार्यक्रम
सांसद प्रकरण पर सपाइयों ने शांति पूर्वक धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
सपा सांसद व दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए दिया ज्ञापन
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :