कांग्रेसियों ने बैठक कर संयोजन समन्वय के लिए बनाई रणनीति
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महानगर कांग्रेस की बैठक में महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि एआईसीसी के निर्देश पर कानपुर महानगर का संविधान बचाओ सम्मेलन 9 मई को विजय नगर के पास गेस्ट हाउस में आयोजित होगा।और फिर 11 मई से 18 मई के बीच कानपुर महानगर की पांचों विधानसभा में संविधान बचाओ सम्मेलनों व रैलियों का आयोजन किया जाएगा अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि इन सम्मेलनों व रैलीयों के माध्यम से जाति जनगणना,धारा 15 के तहत निजी शिक्षा में आरक्षण,केंद्रीय और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की दैनिक विफलताओं,बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई,लघु एवं मध्यम उद्योगों के पतन,शहरी संकट,ठप्प व्यापार,फेल स्वास्थ सेवाओं,महंगी स्कूल फीस,आरटीई के दुरुपयोग,दलित,पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज की अनदेखी आदि मुद्दों को उजागर किया जाएगा!पवन गुप्ता ने बताया कि आज कानपुर महानगर की पांचों विधानसभा के प्रभारी कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक कर संगठन सृजन अभियान और संविधान बचाओ सम्मेलनों के आयोजन, संयोजन और समन्वय के लिए रणनीति बनाई और जिम्मेदारियां बांटी।बैठक में किदवई नगर से हरीश बाजपई,नरेश पाठक,विकास सोनकर, संतोष त्रिपाठी, ओम नाथ तिवारी,अतीक अहमद शहजादे,मोहित दीक्षित,आनंद शुक्ला व अजय तिवारी थे,गोविंदनगर से रवि आनंद भारती,अतीक अहमद,विवेक पाल,अमनदीप सिंह गंभीर,महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू,प्रभात मिश्रा, शबनम आदिल,सौरभ सौजन्य व सैमुअल लकी सिंह थे,सीसामऊ से राकेश साहू,बेतूल खान मेवाती,विजय त्रिपाठी,अतुल त्रिपाठी, किरण गुप्ता,राम शंकर राय,फहद अब्बासी,पदम मिश्रा व आर्यनगर से निजामुद्दीन खान,राजकुमार यादव,ग्रीन बाबू सोनकर,ब्रजेश त्रिपाठी, एड.रमाकांत मिश्रा,मुन्ना खान,विजय त्रिवेदी बाबा, मो साकिर व अमिताभ दत्त मिश्रा मौजूद थे।छावनी से मो इरफान पूर्व पार्षद,इजहारुल अंसारी पूर्व पार्षद,संदीप निषाद,तौसीफ खान,राजेश गौतम,गोविंद गुप्ता,रितेश यादव, मीना मिश्रा व सतीश वाल्मीकि मौजूद रहे।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि अभी से सभी प्रभारी कोऑर्डिनेटरों को समस्त वार्ड अध्यक्षों से संपर्क कर जिला व विधानसभा स्तर पर सम्मेलन व रैली को सफल बनवाने और संगठन सृजन कार्य में जुटने की तैयारी का निर्देश दे दिया गया है।हर वार्ड के कांग्रेसजनों को संविधान बचाओ रैलियों में और संगठन सृजन कार्य में जोड़ा जाएगा।पवन गुप्ता के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री,अतहर नईम,शंकर दत्त मिश्रा, डॉ आर के जगत भी मौजूद रहे।
|