दलित विरोधी है भाजपा सरकार-प्रभात गौतम
-आजाद समाज पार्टी के तत्वाधान में आगामी 28 सितम्बर को जिले से शुरु होगी संविधान बचाओ यात्रा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के तत्वावधान में जिले के ग्राम गुटयाखेरे मे एक जाति तोडो समाज जोडो जनसभा का आयोजित हुई। जनसभा में आगामी 28 सितम्बर को संविधान बचाओ यात्रा निकाले जाने को लेकर भारी संख्या में शामिल होने की अपील की गई।जनसभा को सम्बोधित करते हुएं मण्डल उपाध्यक्ष छविराम जाटव ने कहा कि एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद समस्त बहुजनों की आवाज उठा रहे और शोषित पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद पूरे भारत में संविधान बचाओ यात्रा कर रहे हैं। उन्होने लोगां से आवाह्न किया कि लोकसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी का सपोर्ट करें। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभात गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे जिले बैठक एवं जनसभा के माध्यम से लोंगों को पार्टी की नीतियों और रीतियों से अवगत कराते हुएा बहुजन समाज को जोडने का कार्य जिले में किया जा रहा है और जन-जन तक चन्द्रशेखर आजाद के संघर्षों को लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि 28 सितम्बर से संविधान बचाओ यात्रा कन्नौज जिले में शुरू होने जा रही। श्री गौतम ने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग यात्रा मे शामिल हों। कहा कि जीवन के अन्तिम समय तक संविधान की रक्षा करेगें। उन्होने कहा कि आप सभी लोग लोकसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी को मजबूत करें जिससे दलित विरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंक सकें। इस मौके पर जिला प्रभारी पवन गौतम, जिला महासचिव बंटू कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कबीर, मीडिया प्रभारी ओमनरायण धानुक, अजय प्रधान, विधानसभा सचिव रजनीकांत, विजय, आकाश, प्रियंका, शिवानी, अंशिका, रामकुमार, रामसिंह, आदि मौजूद रहे।