बुढवा मंगल महोत्सव पर आज सुंदरकाण्ड
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। आज बुढ़वा मंगल के अवसर पर जनपद में जगह-जगह श्री बालाजी महाराज का सुंदरकांड पाठ एवं हवन तथा भंडारा का आयोजन होगा।जिसमें प्रमुख रूप से जिला मुख्यालय के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित श्रीबालाजी हनुमान मंदिर एवं मानपुर रोड स्थित श्री ब्रह्मदेव देवस्थान पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा,श्री बाला जी गेस्ट हाउस मे सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक अमित दुबे ने बताया कि कथा व्यास प्रशान्तानन्द चन्दन द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड का रसपान कराया जायेगा।कार्यक्रम मगलवार को सायं 4 बजे शुरू होगा। सांय पाठ के समापन पर आरती के बाद प्रसाद वितरित होगा।साथ ही विभिन्न मनोरम देवी देवताओं की झांकियां की प्रस्तुति की जाएगी।वहीं जिले भर में विभिन्न स्थानों पर एवं हनुमान मन्दिरों में श्री बालाजी महाराज का दिव्य श्रृंगार किया जायेगा तथा भजन कीर्तन आयोजित होगें।