टीएसएच व पर्यावरण पर शहर को मिला देश में तीसरा स्थान।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर ।स्मार्ट सिटी को पालिका स्टेडियम में बने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (TSH) की बदौलत देश में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। बुधवार को इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023 में महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को अवार्ड सौंपे गए। केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये अवार्ड दिए।
स्मार्ट सिटी के तहत नवाचारों को अवॉर्ड देश भर के शहरों में इस बार स्मार्ट सिटी के तहत किए गए नवाचारों को रैंक दी गई। इसके लिए एक सर्वे भी किया गया था। इसमें कानपुर को तीसरा स्थान मिला। वहीं कोयंबटूर को मॉडल रोड्स झीलों के विकास के लिए प्रथम स्थान और इंदौर को रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए दूसरा स्थान मिला है।देश के 100 शहरों के महापौर पहुंचे कार्यक्रम में देश के स्मार्ट सिटी शहरों से महापौर और 64 स्मार्ट सिटी के सीईओ भी शामिल हुए। इस मौके पर महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे नवाचारों से कानपुर को और अग्रणी बनाने में सहयोग मिला है। अन्य शहरों के कार्यों से प्रेरित होकर कानपुर को और तेजी से विकास के मामले में आगे लेकर जायेंगे।