जय श्री राम के जयकारों से गूंजे संकट मोचन मंदिर,भंडारे में छका प्रसाद
-बुढ़वा मंगल पर बजरंगी बली के जयकारों से गूंजे मंदिर
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।संकटमोचन की आराधना के विशेष दिन बुढ़वा मंगल में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर,संकट मोचन हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर में मंगला आरती के बाद से ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त संकट मोचन के दर्शन कर सुख समृद्धि और परिवार कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं।बुढ़वा मंगल के विशेष पर्व पर शहर के सभी मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। देर रात से प्रभु के दर्शन को पहुंचे आसपास जिलों के भक्तों का उत्साह मंदिर परिसर में प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ दिखा।प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और हवन के बाद भण्डारे के आयोजन किये गये।पूरा दिन जगह-जगह जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करहु गुरुदेव की नाई के स्वर गूंजते रहे।सरायमीरा स्थित रेलवे रोड तिराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर श्रीराम दरबार को विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। सुबह से लेकर शाम तक भक्ति गीत गूंजते रहे। हनुमान जी का रुद्राभिषेक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। शाम के समय यज्ञ में आहुतियां दी गईं।इस दौरान समाज के सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हुए संकट हरण की मांग की गई।इस मौके पर आचार्य पंडित पवन कुमार, हरिओम ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां डलवाईं।इस मौके पर अनुज मिश्र कक्का, विनय पांडेय, राहुल गुप्ता ,अनिल गुप्ता,मुकुट बिहारी ,भोला ठाकुर,संजय श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा,मुन्ना शर्मा मौजूद रहे।तिर्वा क्रासिंग स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में हो रहे संगीतमय सुंदरकाण्ड के जीवंत उद्बोधन से श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। पूरा पाण्डाल तालियों की गडगडाहट से गूंजता रहा। मंगलवार दिनभर यहां भण्डारे का आयोजन चलता रहा और देररात तक मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को पुआ-बूंदी का प्रसाद दिया गया।इस मौके पर हिमांशु शुक्ला, पवन दुबे, सोनू दुबे, आदित्य दुबे,अरविंद दुबे, आशीष दुबे,मोहित दुबे, कन्हैया दीक्षित,प्रदीप दीक्षित, अंकित दुबे, मोहित, कमलेश दुबे, शशिकांत शुक्ला, विष्णु शुक्ला समेत कई भक्तों ने योगदान देते दिखे।अकबरपुर सराय घाघ स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर में हनुमानजी का भव्य श्रंगार किया गया और उसके बाद सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जिसके बाद देररात तक मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को पुआ-बूंदी का प्रसाद दिया गया।इस दौरान आमोद दुबे, सोनू दुबे,आशीष शुक्ला,दीपक श्रीवास्तव ,छोटे लाल श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी,अमर दुबे, मन्नू दुबे,हिमांशु पाल, अरविंद पाल, प्रदीप प्रजापति, सौरभ श्रीवास्तव ,प्रिंस श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।बाबा कुआँ स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसके बाद भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।वहीं मानपुर रोड स्थित बाबा ब्रह्मदेव देवस्थान पर कमेटी के विपुल दुबे, गौरव दुबे, अंशुल दुबे के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन एवं भंडारा सफल रूप से संचालित किया गया।ग्वाल मैदान स्थित श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुर द्वारे में भी हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया जिसके सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।तलैया चौकी स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने हनुमान का पूजन अर्चन किया।मकंदनगर स्थित कुशवाहा धर्मशाला के निकट हनुमानमंदिर में सुबह से धार्मिक कार्यक्रमों की बहार रही। यज्ञ में लोगों ने आहुतियां देकर दिन भर पूजा अर्चना की। प्रसाद वितरित किया।