मोचीपुर गांव में विराजे बगिया वाले हनुमान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। मोचीपुर गांव में बुढ़वा मंगलवार के अवसर पर बगिया वाले हनुमान जी की विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।इस दौरान आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण किया जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।शोभायात्रा में जय श्री राम के नारों के साथ मोचीपुर के भक्त जमकर भक्ति में लीन नजर आए। विशाल हवन और भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान शोभायात्रा में राजेंद्र मिश्र, रामू मिश्र, पंकज मिश्र, विमल मिश्र, धीरेंद्र मिश्र, राजेश मिश्र समेत हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही।