बुढ़वा मंगल पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
-हजारों की संख्या में महाआरती में शामिल हुए लोग,देर सायं जबावी कीर्तन का हुआ आयोजन, झूमे भक्तगण
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। कस्बे में श्री बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर भव्य श्रृंगार,महाआरती व विशाल जवावी कीर्तन का आयोजन किया गया।महाआरती में काफी दूर दूर से हनुमान भक्त शामिल हुए।आरती के बाद लोगों ने दक्षिणमुखी हनुमान के दर्शन कर कतार में खड़े होकर प्रसाद ग्रहण किया।मंदिर परिसर में भव्यता प्रदान कर रहीं झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।जवाबी कीर्तन प्रारंभ होने से पूर्व जय कुमार तिवारी (बउअन), आलोक कुमार दीक्षित, जीतू तिवारी ने हनुमान जी के दर्शन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जबाबी कीर्तन में हमीरपुर से आयीं पूनम आजाद व शशिराज कमल में जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें दोनों कलाकार एक दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन पूरी रात खींचतान के बाद सुबह जनता के द्वारा बराबर का मुकाबला घोषित किया गया। समिति के पदाधिकारियां द्वारा दोनों कलाकारों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान विवेक पाठक,सत्येंद्र मिश्रा, कमलकांत कटियार, अमित मिश्रा, राहुल गुप्ता, शुभम त्रिपाठी, पीयूष दुबे, मंगलम पांडेय, आशीष पाठक, गोविंद चौरसिया, राहुल सैनी, रामू बाथम आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में भारी भीड़ के चलते शांति का माहौल बनाये रखने हेतु गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, जसोदा चौकी से पंजाब सिंह, कृष्णकात, यशपाल, रवि कुशवाहा समेत पुलिस बल मौजूद रहा।