नेशनल चिल्ड्रेन सांइंस कांग्रेस प्रदर्शनी पर विद्यार्थियों ने 170 प्रोजेक्ट किए तैयार |
संवाददाता राजेश कश्यप के साथ हरिओम गुप्ता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, विधालय निरीक्ष कानपुर नगर के निर्देशानुसार सान शाइन पब्लिक स्कूल, केशवपुरम, कल्यानपुर में नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांगेस प्रदर्शनी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसे जिला समन्वयक राहुल माथुर द्वारा कराया गया।
प्रदर्शनी में यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई, आईएसई, उच्च प्राथमिक विधालय आदि 45 स्कूलों के विधार्थियों द्वारा भागीदारी की गयी तथा विधार्थियों ने 170 प्रोजेक्ट बनाये। कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य विधार्थियों में शोध व खोज की प्रवृत्ति का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकास कराना बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल सेक्रेटरी इंडियन सांइंस कांग्रेस बाबू सिंह चन्द्रल एव डा0 सीपी सचान की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम में निर्मल तिवारी, प्रधानाचार्या सुकांक्षा अवस्थी तथा राहुल माथुर के साथ ही विधालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।