चिकित्सकों ने डाउटर्स डे पर जागरुकता रैली निकाल दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय बाल रोग अकादमी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में डाउटर्स डे के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली का अयोजन किया गया l रैली मेडिकल कॉलेज से प्रारम्भ होकर मोती झील होते हुए राजीव वाटिका में संपन्न हुई। रैली का शुभारंभ प्रो डॉक्टर संजय काला प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर विवेक सक्सेना अध्यक्ष आई ए पी, डॉक्टर नंदनी रस्तोगी अध्यक्ष आई एम ए ने किया l रैली में लगभग 110 डॉक्टर एवं पैरामेडिकल छात्राएँ शामिल थी रैली में जनमानस को लाउडस्पीकर से संदेश दिया गया। आज की बेटी देश की शान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक ने अपना व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि अपनी सोच बदले बेटियों की अपेक्षा ना करें गर्भ में कन्या भ्रूण को न मारे l
आईएमए अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी ने आधुनिक युग में बेटियों द्वारा समाजिक जीवन में पाई गई उपलब्धि को याद दिलाया।
इस रैली में सचिव डॉक्टर कुणाल कुणाल सहाय आई एम ए, डॉ ए सी अग्रवाल , डॉ सुरजीत आहूजा , डॉ प्रीती आहूजा, डॉ देव प्रकाश शिवहरे, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ सुमन लता वर्मा , डॉ संजय कुमार , डॉ प्रमोद कुमार, डॉ आनंद कुमार , डॉ नीलिमा वर्मा , डॉ सुनीता , डॉ चंदन कुमार पूर्व डीजीएमई डॉक्टर डॉक्टर वीएन त्रिपाठी डॉक्टर योगेश टंडन, डॉक्टर ललित अरोड़ा, डॉक्टर अखिलेश शर्मा, डॉक्टर रोली मोहन, डॉक्टर शालिनी मोहन आदि उपस्थित थेl कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुराग मल्होत्रा ने किया उन्होंने बताया कि जिस देश में नारी का सम्मान होता है उसी देश का विकास होता है lरैली के अंत मे आई ए पी सचिव डॉक्टर ए के आर्या ने ,डॉ कुणाल सहाय सचिव धन्यवाद दिया |