गोवर्धन महाराज को कराया ५६ भोग का अर्पण |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राधा माधव मंदिर माधव नगर नानकारी में माधव मिशन एवं माधव आइ केयर सेंटर माधव धाम जी टी रोड अवधपुरी के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ । ड़ा विजया माधव मथुरावारी जी ने गोवर्धन महाराज को 56 भोग का अर्पण एवम् पूजन विधि विधान से संपन्न किया। इसके बाद अन्नकूट भोज का आयोजन किया गया। 200 भक्तों ने आयोजन में भाग लिया। नृत्य, गायन, वादन एवम् प्रवचनों से भक्त भाव विभोर हो गये। भक्ति भाव में डूब कर भक्त आनंदित हुए। सनातन धर्म की अवधारणा का प्रचार - प्रसार व संवर्धन हुआ। नई पीढ़ी को सनातन धर्म की अवधारणा से परिचित करवाया गया। योग: कर्मसु कौशलम् की व्याख्या की गयी कि कर्म की कुशलता ही योग है। कर्म की कुशलता जब पराकाष्ठा पर पहुंच जाती है ,तो परम लोककल्याणकारी हो जाती है एवम् ईश्वर से साक्षात्कार का कारण बन जाती है। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्क्ति उपस्थित रहे। माधव नेत्र चिकित्सालय के ड़ा योगेन्द्र सिंह नेत्र सर्जन ड़ा जितिन यादव केन्सर सर्जन रीजेन्सी ड़ा सृष्टि माधव सहायक प्रोफ डेंटिस्ट्री रामा मेडिकल कालेज का विशेष योगदान रहा।सुरेश प्रधानाचार्य हेतपुर' गेंदा लाल शास्त्री अलमापुर , आर के त्रिवेदी ,ओमप्रकाश ,मुलायम पतारा उपस्थित रहे।
|