धूमधाम से महिलाओं ने निकाली गई विशाल कलश यात्रा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा,कलश यात्रा वानखंडेश्वर मंदिर से पी रोड पहुंची फिर अपने कथा स्थल शुभ परिणय गेस्ट हाउस को गई इस मौके पर सैकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया पीले वस्त्र धारण किए हुए सर पर कलश रखे हुए भगवान कृष्ण के भजनों के साथ यात्रा प्रारंभ हुई प्रथम दिवस की कथा में पंडित योगेश अवस्थी योगीराज महाराज ने बताया कि भक्ति की दासी मुक्ति है जहां भक्ति होती है वहां मुक्ति भक्ति के सामने हाथ जोड़े खड़ी रहती है इसलिए हर व्यक्ति को भगवान की भक्ति अवश्य करनी चाहिए क्योंकि कथा सुनने मात्र से जिसके अंदर भगवान के प्रति भक्ति भाव जागृत हो जाए वही है श्रीमद् भागवत कथाll कथा के दौरान यजमान रमेश चंद्र जौहरी कुमकुम जौहरी समस्त जौहरी परिवार एवं प्रशांत गुप्ता प्रकाश अग्निहोत्री पप्पू बाजपेई आदि सैकड़ो लोगों ने कथा का रसपान किया l
|