डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना,बोलीं वर्तमान सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं
-सपा पार्टी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की सबसे बड़ी हितैषी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने आज गुरसहायगंज बस स्टॉप पर पीडीए साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में बहन बेटियां सुरक्षा नहीं हैं। उन्होंने प्रदेश की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जीरो क्राइम टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में बहन, बेटियों के साथ दुष्कर्म के बाद बेहरहमी से हत्या की जा रही है। वर्तमान सरकार में प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।सांसद डिंपल यादव ने पीडीए साइकिल यात्रा संबोधन के बहाने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यक विरोधी है।समाजवादी पार्टी हमेशा सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। आज भी सपा पिछड़ों दलित और अल्पसंख्यक की हितैषी है। पीडीए साइकिल यात्रा 99 दिनों से प्रदेश से कई जनपदों से होते हुए तालग्राम पहुचीं है। साइकिल यात्रा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को एक जुट कर लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगी,और समाजवादी पार्टी प्रदेश में 80 सीटें जीतकर केंद्र में नई सरकार में बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, जिलाध्यक्ष कलीम खान,पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे,चेयरमैन मोहसिन खान,तस्लीम खान,शाहरुख मंसूरी,अंकुर यादव, राजन गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, हाजी इरशाद अली, गौरव पटेल, सत्येंद्र सिंह यादव,छोटे ठाकुर,बंटी शर्मा,लकी खान,रामविलास शर्मा,जयकुमार तिवारी बऊवन व हसीब हसन मौजूद रहे।