किसान मोर्चा ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भरी हूंकार |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भाजपा किसान मोर्चा क़ानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कार्यसमिति से पूर्व भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा की भाजपा किसान मोर्चा का एक एक कार्यकर्ता 2024 के आम चुनाव मे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है ।कामेश्वर सिंह ने कहा की भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश मे गौ आधारित प्राकृतिक खेती का अभियान चला रही है उन्होंने कहा कि जब से भारत देश में हरित क्रांति का आगमन हुआ है तब से रासायनिक उर्वरक से रासायनिक उर्वरकों हानिकारक कीटनाशकों हाइब्रिड बीजों के अंधाधुंध उपयोग एवं भूजल के अत्यधिक दोहन के फल स्वरुप हमारे खेत उसर हो रहे हैं । जलस्तर तेजी से गिर रहा है खेत का हलवाह किसान मित्र केंचुआ गायब हो गया है इसी लिए किसान मोर्चा किसानों के बीच जाकर बताएगा कि प्राकृतिक के कृषि में देसी बीज ही प्रयोग करें हाइब्रिड बीजों से अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे ।
2024 चुनाव के संदर्भ मे कहा कुछ देश विरोधी शक्तियां प्रधानमंत्री मोदी को नाना प्रकार की भ्रांतियां फैलाकर प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहती हैं किसान मोर्चा2024 आम चुनाव तक खेत खलिहान से लेकर किसानों के घर-घर तक संपर्क संवाद अभियान चला कर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे नकारात्मक विषयों को उजागर करेगा यह चुनाव हमारी राष्ट्रीय अस्मिता को बचाएं रखने का चुनाव है देश यह चुनाव देश में दंगाइयों को खत्म करने का भी चुनाव है हर बूथ पर 50% मत बीजेपी को पड़े उसके लिए किसान मोर्चा वृहत कार्य योजना तैयार कर चुका है । क्षेत्रीय कार्यसमिति का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।
कार्यसमिति कि अध्यक्षता किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला व संचालन क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया ने किया कार्यसमिति मे तय किया गया कि भाजपा किसान मोर्चा क़ानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों मे नमो कबड्डी का आयोजन किया जाएगा ।
यह आयोजन 25 नवम्बर से 3 दिसंबर तक चलेगा कार्य समिति को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण खेलों में युवा प्रतिभाओं को निखरने एवं उन्हें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और यही कारण है भाजपा का नेतृत्व कबड्डी जैसे आयोजन कराकर जहां ग्रामीण खेलों को मजबूत किया जा रहा है वही कब्बडी के माध्यम से सामाजिक समरसता को भी प्रदर्शित किया जा रहा है ।कार्यसमिति मे यह भी तय किया गया कि 27 नवम्बर को भाजपा किसान मोर्चा पुरा दिन प्रत्येक ग्राम सभा में पहुंचकर वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत युवा किसानों को मतदाता बनाने के लिए कार्य करेगी । कार्यसमिति मे मुख्य रूप से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विपुल त्यागी,रामानंद कटियार,रामबाबू द्विवेदी,श्याम बिहारी गुप्ता,शिव प्रकाश सिंह(कल्लू भैया),अभिषेक वर्मा ग्रामीण जिला अध्यक्ष संदीप बाजपेई,अनुज दीक्षित,रवि सिंह सहित किसान मोर्चा के समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य एवं सभी जिलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे |