संगठन एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी एसआईआर के संबंध में हुई बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार मंडल कार्यालय नवीन मार्केट कानपुर नगर की मंडल स्तरीय संगठन एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी एसआईआर के सम्बन्ध मे बैठक हुई तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी पूर्व सांसद मुनकाद अली व पूर्व विधायक गया चरन दिनकर एवं सूरज सिंह जाटव बैठक में उपस्थित रहे तथा मुख्य अतिथि द्वारा संगठन की समीक्षा करते हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी एसआईआर को लेकर पार्टी बीएलओ व पदाधिकारियों को हर बूथ पर वोटर फार्म भरवा कर वोट कायम रखने और वोट बढ़ाने का कार्य लगातार जारी रखने के साथ ही कोई भी व्यक्ति वोट से वंचित न रहे इसके लिये भी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट ने की और बैठक में मुख्य मंडल प्रभारीगण नरेंद्र कुशवाहा, बी आर अहिरवार, अनिल पाल, संजय गौतम, जितेन्द्र शंखवार राम नारायण निषाद, रवि गुप्ता, आलोक सविता, हरिनाथ कुशवाहा व 6 जिलों के प्रभारी के साथ मंडल प्रभारी छत्रपाल नत्थू लाल दिवाकर, प्रभाश कुरील, आनंद कुरील व सभी जिलों के जिलाध्यक्षगण व विधानसभा प्रभारीगण व विधानसभा अध्यक्षगण सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
|