मिनी साइक्लोथान,साइकिल रैली का आयोजन।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रदेश सरकार एवं एनसीसी निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार 17 यूपी गर्ल्स बटालियान के अधिकारी कर्नल वेंकटेशन द्वारा महिला महाविधालय की एनसीसी इकाई के 76वे एनसीसी दिवस के समारोह के अवसर पर मिनी साइक्लोथान, साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मिनी साइक्लोथान साइकिल रैपी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनसीसी मुख्यालय कानपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वेंकटेशन आर, 17 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी, महाविधालय की कार्यवाहीक प्रचार्या प्रो0 प्रतिभा श्रीवास्तव उपस्थित रही।एनसीसी प्रभारी डा0 दीपाली निगम ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्या ने कहा छात्राएं एनसीस में भाग लेकर कई उपलब्धियां प्राप्त कर रही है साथ ही विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में भी अवसर प्राप्त कर महाविधालय को गौरवान्वित कर रही है। कार्यक्रम के उपरान्त साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अंत में प्रभारी डा0 दीपाली निगम द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।
|