पूर्ण भव्यता के साथ होगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह- चंपत राय
Û दिल्ली से आयोध्या जा रहे श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कानपुर सेंट्रल पर पत्रकारों से की वार्ता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, आगमी 22 जनवरी को श्री आयोध्या नगरी में प्रभु राम का भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह पूर्ण श्रृद्धा और बडी भव्यता के साथ मानाया जायेगा। इस भव्य आयोजन में देश के ही नही अपितु दुनियाभर के गणमान्यों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा चुका है। यह बात दिल्ली से आध्योघ्या जा रहे श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासिचव चंपत राय ने कानपुर सेंट्रल पर पत्रकारों से बात करते हुए कही। चंपतराय जी ने बताया कि राम मंदिर उद्धाघट्न का समारोह इतना भव्य होगा कि इसे शाब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता है। इस अवसर पर लाखों लोग आयोध्या में उपस्थित रहेगे और श्रीराम को अपने सिंहासन पर विराजते देखेगे। बताया कि समरोह की तैयारी तेजी के साथ पूरी की जा रही है और मेहमानों के साथ ही अन्य आगुन्तको के स्वागत और उनकी व्यवस्थाओं को तेजी के साथ पूरा करने का काम किया जा रहा है। यह आयोजन एक महाकुंभ की ही भांति होगा, जिमसें केंद्र तथा राज्य सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। समारोह में सभी अतिथियों व श्रृद्धालुओं के भोजन तथा रहने के साथ ही अन्य सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा गया है साथ ही देश के सभी राज्यों में आने वाले श्रृद्धालुओं के सुविधा के लिए 40 विशेष ट्रों के संचालन की भी व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होने बताया कि यह देश और सनातन धर्म के लिए गौरव का क्षण है कि हम अपने आराध्य रामलला का भव्यमंदिर बनते और उसका उद्धघाटन होते देखेगें जो देश के इतिहास में अमर हो जायेगा। साथ ही उन्होने कहा कि इस समारोह में लाखों लोग पहुंचेगे, इसलिए सभी प्रकार की व्यवस्थाये होगी साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडे 150 से अधिक चिकित्सक प्रतिक्षण अपनी सेवा देने के लिए तत्पर रहेगे। समारोह में 50 देशांे से प्रतिनिधि आयेगे साथ ही लाखों भक्त भी विदेशों से पधारेंगे।