कार्तिक पूर्णिमा की बेला पर आज लाखों श्रृद्धालु मां गंगा गोद में लगायेंगे आस्ता, विश्वास डुबकी |
U-प्रशासन ने कसी कमर, सभी घाटों की व्यवस्थाओ का लिया जायजा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज कानपुर के सभी गंगाघाटों पर लाखों श्रृद्धालू स्नान करने के लिए पहुंचेगे। जहां कानपुर के सरसैया घाट पर लाखों की संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं को लेकर कानपुर प्रशासन ने सभी व्यापाक प्रबन्ध पूरे कर रखे है तो वहीं यहां भव्य मेला भी लगेगा, इसके साथ ही शहर के हर घाटों पर रौनक रहेगी। बिठूर से लेकर जाजमऊ सरसौल के घाटों तक आस्था का संगम देखा जा सकता है। इस पर्व को देव दीपावली के रूप में भी जाना जाता है। रविवार की शाम को शहर के बिठूर परमट, सरसैया घाट आदि प्रमुख तटों पर दीपों को प्रज्जलित करने का कार्य पूरा कर लिया गया साथ ही घाटों को रंगोली बनाकर सजा दिया गया।
बताते चले कि कार्तिक पूर्णिंमा पर कानपुर के गंगा के घाटों में आस्था का विशाल संगम देखने को मिलेगा। शहर से ही नही अपितु दूर-दूर से श्रृद्धालू आकर मां गांगा के जल में डुबकी लगायेंगे। इस अवसर पर सरसैया घाट निवासी दिलीप बागी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरसैया घाट में देव दीपावली के पावन पर्व पर मेला लगा है और आज के लिए शाम को मां गंगा की आरती के साथ दीपों को प्रकाशित किया जायेगा। उन्होने बताया कि सनातन मान्यता में इस दिन का विशेष महत्व है और कार्तिक मास में माता तुलसी के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा अपना अलग ही महत्व रखती है। बताया कि आज के दिन श्रृद्धालु गंगा स्नान कर पूजन, यथा संभव दान-दक्षिणा करते हैं मान्यता के अनुसार भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन त्रिपुरासुर नाम राक्षक का वध किया गया और इस कथा से भी यह पर्व जुडा हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा पर आने वाले श्रृद्धालुओं की भीड को देखते हुए रविवार की शाम से ही रूट डायवर्जन कर दिया गया जहां मैनावती मार्ग, कंपनी बाग की ओर से वाहन बैराज की ओर नही जा सकेगे तो वहीं कंपनी बाग चौराहे से वीआइपी रोड बीमा चौराहा के साथ जाजमऊ तक भारी वाहन नही जायेगे। इसी प्रकार चौबेपुर, मंधना, कल्याणपुर, यश कोठी चौराहा, बडा चौराहा, फूलबाग चौराहे से भी यातायात परवर्तित रहेगा।