होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  अपना प्रदेश  »  गंगा सेवा निधि द्वारा काशी में देव दीपावली 21अर्चको द्वारा महाआरती प्रभु श्रीराम को समर्पित रही
 
गंगा सेवा निधि द्वारा काशी में देव दीपावली 21अर्चको द्वारा महाआरती प्रभु श्रीराम को समर्पित रही
Updated: 11/28/2023 6:47:00 AM By Reporter- praduman panday

गंगा सेवा निधि द्वारा काशी में देव दीपावली 21अर्चको द्वारा महाआरती प्रभु श्रीराम को समर्पित रही
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव जिसका इतंजार देश को बेसबरी से रहता है। साथ ही देव दीपावली की चमक विदेशियों को भी खूब भाँती है। आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित व समर्पित विश्व प्रसिद्ध भव्य देव-दीपावली महोत्सव इस वर्ष रामलला को समर्पित है।आज देव दीपावली महोत्सव में होने वाली 21 अर्चको द्वारा महाआरती अयोध्या में बन रहे रामलला के विराजने से पूर्व भगवान शिव के अराध्य प्रभु श्रीराम को समर्पित रही। आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित व समर्पित विश्व प्रसिद्ध भव्य देव-दीपावली महोत्सव में राममय हुई काशी। साथ ही साथ वर्षों से चली आ रही ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ के माध्यम से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से माँ गंगा के तट पर संकल्प दिलाकर संस्था द्वारा यह आवाह्न किया गया कि माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में आप सभी अपना योगदान दें, गंगा सेवा निधि परिवार का माँ गंगा को निर्मल रखने में सहयोग करें।माँ गंगा की महा आरती में दिखी नारी शक्ति की झलक देव दीपावली पर माँ गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की एक अदभुत तस्वीर भी देखने को मिली। 
इस वर्ष भव्य रामलला के विराजने से पहले 51 देव कन्याओं द्वारा आरती उतार कर काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव के अयोजन का प्रारम्भ हुआ। रामलला के नाम पर दषाष्वमेध घाट पर देव दीपावली महोत्सव मे होने वाली महा आरती में 21 हजार दीपों से रौशन की गई एवं 20 फीट ऊँची भव्य अमर जवान ज्योति की अनुकृति पर संस्था के श्री आशीष कुमार तिवारी, ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष, गंगा सेवा निधि संस्था की तरफ से शहीदों को रिथलेईंग की गयी। तत्पश्चात श्री उग्रसेन सिंह, असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट, आर.पी.एफ., पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी, ग्रुप कैप्टन एस.बी. शर्मा, स्टशन कमांडर, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड,, वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी, लेफ्टिनेंन्ट जनरल मुकेश चड्ढा ए.वी.एस.एम.,वी.एस.एम, चीफ ऑफ स्टाफ सेन्ट्रल कमांड, भारतीय थल सेना (ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएम. वीएसएम, 39 जी.टी.सी., वाराणसी, द्वारा रिथलेइंग किया गया व 39 जी.टी.सी. के बैंड की धुन के साथ जवानों द्वारा लास्टपोस्टव गार्ड ऑफ आनर दिया गया व सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाष दीप प्रज्जवलित कर अमरवीर योद्धाओं की स्मृतिमें शहीद सम्पूर्ण कार्तिक मास संस्था द्वारा आज देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में शहीदों को संस्था द्वारा देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 186 BN CRPF शहीद सुनिल कुमार पाण्डेय (075020815 CT/GD) उग्रवादी ड्रग्स का लेन-देन कर रहे है जिसे रोकने के प्रयास में शहीद हुए 01 BN CRPF शहीद हृदय नरायण सिंह (095021175 CT/GD) डियुटी के दौरान हाथी के अटैक  में शहीद हुए, उत्तर प्रेदश पुलिस फार्स के शहीद संदीप निशाद (आ0 182030316) व शहीद राघवेन्द्र सिंह (आ0 162730630) दिनांक 24 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के दौरान शहीद हए, 08 BN NDRF शहीद संजीव कुमार, उत्तराखण्ड में वर्श 2013 में बाढ़ और लैण्डलाईड के दौरान रेसक्यू करते समय शहीद हुये, रेलवे सुरक्षा बल मे शहीद सुधीर कुमार सिंह, तेल टैंकर की चोरी को रोकने के प्रयास मे शहीद हुए व शहीद रविन्द्र प्रताप सिंह, डियूटी के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हुए एवं जिनको देव-दीपावली महोत्सव में आकाश दीप प्रज्ज्वलित कर समापन किया गया साथ ही शहिदों के परिवार जनों को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया व शहीद परिवार जनों को सहायतार्थ धनराशि 1 लाख भी निधि परिवार की ओेर से दी गई।
कार्यक्रम का प्रारम्भ गायक श्री पंकज जी द्वारा भजन-संगीत एवं राष्ट्र गीत की प्रस्तुति की गई। महोत्सव के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंन्ट जनरल मुकेश चड्ढा ए.वी.एस.एम.,वी.एस.एम, चीफ ऑफ स्टाफ सेन्ट्रल कमांड, भारतीय थल सेना, विशिष्ट अतिथि में ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएम. वीएसएम, 39 जी.टी.सी., वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी, ग्रुप कैप्टन एस.बी. शर्मा, स्टेशन कमांडर, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड,, वाराणसी, अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी, श्री उग्रसेन सिंह, असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट, आर.पी.एफ., पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, श्रीमती मृदुला प्रधान पत्नी श्री धर्मेन्द्र प्रधान, माननीय कैबिनेट मंत्री शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली, कार्यक्रम अध्यक्ष महंत शंकर पुरी जी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर, वाराणसी, श्री जसवीर सिंह, क्लस्टर हिण्डाल्को, श्री पवन केडिया, माननीय मुख्य महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, श्री नितेश रंजन, माननीय कार्यकारी निदेशक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, श्री राजेश जी, माननीय उप-महाप्रबन्धक, इंडियन बैंक, वाराणसी श्री विनोद कुमार, माननीय वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक भारतीय जीवन बीमा निगम, वाराणसी, श्री अनिल उपाध्याय, वरिष्ठ क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर, कारगिल, श्री विशाल सिंह, माननीय महाप्रबन्धक, ताज गंगेज, वाराणसी, उपस्थित रहे तत्पश्चात् गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष श्री सुशान्त मिश्र द्वारा लाखों श्रद्धालुओं व अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। गंगा सेवा निधि के 21 अर्चकों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया गया। शंखनाद के ध्वनि से दशाश्वमेध घाट का कण-कण मग्नमुग्ध हो गया साथ ही दुर्गा चरण इण्टर कालेज की 42 देव कन्याओं द्वारा रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ माँ भगवती की आरती सम्पन करायी गयी तथा श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 10 स्वयं सेवकों द्वारा माँ भगवती की भव्य महाआरती में सम्मलित हुये एवं एक लाख दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमग हो उठा।भगवती माँ गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश से आये लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु भारत सेवा श्रम संघ के 100 स्वयंसेवक व गंगा सेवा निधि के 150 वालेन्टियर्स उपस्थित थे व कार्यक्रम स्थल पर विशेष सुरक्षा हेतु 24 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगवाये गये है।संस्था के सुशान्त मिश्र, श्री इन्दुशेखर शमार्, सुरजीत सिंह, आशीष तिवारी, हनुमान यादव, पंकज अग्रवाल, विनोद श्रीवास्तव, सरस सोनकर, सिद्वार्थ श्रीवास्तव, अरूण अग्रवाल, डॉ. रजत सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत राजकीय ड्रमंड कालेज में मॉक ड्रिल का किया आयोजन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नेत्र सहायता समिति की वार्षिक बैठक हुई सम्पन्न
वित्तीय वर्ष 2025- 26में सड़को सेतु पुल पुलिया नवनिर्माण एवं मरम्मत आदि कार्य की कार्य योजना के संबन्ध में विचार विमर्श
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तहसील अमरिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनीं जनता की समस्याएं
भगवान शंकर ने ही गुरु के रूप में शंकराचार्य का रूप धारण किया:अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती'
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :