सांसद ने लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र किए वितरित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करने के लिए आज पनकी मंडल अन्तर्गत वार्ड 57 स्वराज नगर, पनकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम
संपन्न हुआ जिसमें मुख अतिथि के रूप में सांसद सत्यदेव पचौरी और कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे , जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पांडे , पनकी मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे डॉ विजय पटेल महामंत्री आलोक तिवारी महामंत्री राजेश चौहान उपाध्यक्ष आयुष वर्मा संयोजक सोशल मीडिया अश्वनी पाल वार्ड मित्र उपस्थित रहे l आम जनमानस को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं लाभार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी, आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए |