प्रकाशित उपन्यास ज़िन्दगी की आहट का किया विमोचन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। यूनाइटेड पब्लिक स्कूल प्रेक्षागार में रूपीना मिश्रा द्वारा लिखित किताब घर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित उपन्यास "जिन्दगी की आहट" का विमोचन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह भोले एवं विशिष्ट अतिथि नीलिमा कटियार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आई०एम० रोहतगी की उपस्थिति में डॉ० राकेश शुक्ला ने पुस्तक की आलोचनात्मक समीक्षा सबके सम्मुख प्रस्तुत की, अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जिन्दगी की आहट लेखिका रूपीना मिश्रा का रोचक उपन्यास है। कॉलेज के दिनों की तीन सहेलियों की इस कहानी को अतीत और वर्तमान की आवाजाही के बीच लेखिका ने जिस सघन और
सलिष्ट तरीके से एकान्वित किया है, वह सराहनीय है। किस्सागोई का अलग ढंग भी पाठकों को आकर्षित करता है। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ने लेखिका के उपन्यास के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, रूपीना मिश्रा ने बताया, "शब्दों से सदा दोस्ताना रहा, कभी पढ़े, कभी लिखे तो कभी गुने, कभी खाली पन्नों पर मोती से बिखेर दिए अदिती ओर अरूणिमा के सुन्दर संचालन में कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए, वहीं लगे स्टॉल से आये हुए अतिथियों ने पुस्तक लीं और शुभकामनायें दी। मुख्य रूप से डॉ० श्यामबाबू गुप्ता एवं विनोद श्रीवास्तव ने किताब के अंश पढ़े।