अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु–रमेश अवस्थी
U-अटल जी की स्मृतियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी और संगोष्ठिया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा उत्तर कार्यालय में सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में अटल जी के जीवन, विचारों और योगदान पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं सांसद रमेश अवस्थी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पड़ावों को चित्रों, दस्तावेजों एवं स्मृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर कानपुर उत्तर जिले के 1258 बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पर्चन कर संगोष्ठियों का आयोजन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने अटल जी को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। प्रदर्शनी के बाद जन्म जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित सहित क्षेत्र के विधायकों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अटल जी को भारतीय राजनीति का “अजातशत्रु” बताते हुए उनके समन्वयवादी नेतृत्व, राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी सुरेश अवस्थी ने भी प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में सहभागिता कर अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी एवं मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे ने सीसामऊ विधानसभा के विभिन्न बूथों पर अटल जी की जयंती मनाई। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि जन्म जयंती पर उत्तर के सभी 1258 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने सहभागिता की। जन्म जयंती पर अवधेश सोनकर कार्यक्रम संयोजक विनय सिंह पटेल , सीमा एमबीए पारस मदान ऋचा सक्सेना आनंद मिश्रा प्रमोद विश्वकर्मा,शिल्पी सोनकर आशा पाल,सुनील जायसवाल, किरण पांडेय, नर्मदा पांडेय, अनिरुद्ध सिंह अभिराज सिंह रामकुमार सिंह पूनम यादव आदि नेताओं ने भाग लिया ।