डॉ शर्मा अवध विश्वविद्यालय में हुए सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुलपति डॉक्टर विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 8 एवं 9 दिसंबर को आयोजित 13वीं अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया गया । डॉ शर्मा ने डॉक्टर प्रीति चौधरी मेमोरियल व्याख्यान के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा अवसर एवं चुनौतियां विषय पर शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि शिक्षा शास्त्र शिक्षण की कला और विज्ञान है जिसमें यह अध्ययन किया जाता है कि शिक्षक छात्रों को प्रभावी ढंग से कैसे सीखा सकते हैं उन्होंने शिक्षक को अपनी प्रस्तुतीकरण कौशल को प्रभावी बनाने पर जोर दिया डॉक्टर शर्मा ने अवगत कराया कि भारतीय ज्ञान प्रणाली कृषि में सदियों पुरानी परंपराओं स्थानीय ज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के टिकाऊ प्रयोग पर आधारित मुख्य रूप से जल संरक्षण, जैविक खेती, फसल चक्र और मिट्टी परीक्षण जैसी विधियों को कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र एवं आईसीआर जैसी संस्थाएं आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर बढ़ावा दे रही हैं ताकि सतत् कृषि और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके,अंत में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के पूर्व कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में इटावा इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए डॉक्टर शर्मा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की,अंत में डॉक्टर शर्मा को सिल्वर मेडल एवं साईंटेशन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
|