विकसित भारत का रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा: सांसद रमेश अवस्थी
*डबल इंजन की सरकार में हुआ है यूपी का अभूतपूर्व विकास: सांसद रमेश अवस्थी*
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी, विधायिका नीलिमा कटियार, विधायिका सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश के गौरव, पहचान और सामर्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है जहां संस्कृति ने आकार लिया और राम, कृष्ण व बुद्ध की परंपरा विकसित हुई। स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तर प्रदेश की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की नई गति पकड़ी है और विकसित भारत का मार्ग विकसित उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरेगा। सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कानपुर के विकास को नई रफ्तार मिली है और शहर तेजी से विकसित कानपुर की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कहा कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की पहचान विकास के पथ पर अग्रसर राज्य के रूप में मजबूत हुई है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत इसकी अमूल्य धरोहर है। बेहतर कानून व्यवस्था और प्रभावी शासन के कारण प्रदेश की तस्वीर बदली है और विकास का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच रहा है। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद रमेश अवस्थी, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बाल विवाह रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में औद्योगिक गतिविधियों के विकास एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड टीएडी कानपुर नगर के चीफ ऑफ प्रोजेक्ट अशोक कुमार, लोहिया ग्रुप से सौम्य जैन, लोहिया कॉर्प ग्रुप से नवनीत सिंह, अडानी ग्रुप से अभिनव मिश्रा, फ्रंटियर ग्रुप कानपुर से कपिल भाटिया तथा मेसर्स लॉर्ड शिवा से सुशील कुमार को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत संगीता देवी, शशांक और रीता को सम्मान प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्राची अवस्थी, माधुरी पांडेय, चंद्रावती, आरती और रागिनी को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कशिश विश्वकर्मा, सलोनी विश्वकर्मा, मानवी त्रिपाठी और अक्षय वर्मा को सम्मान मिला, जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ममता, सुमन, निर्मला सिंह और शीला को सम्मानित किया गया। श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत कमल कुमार वर्मा और शिव बाबू कुशवाहा तथा मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत अजय सोनकर और अनुज कुमार को सम्मान प्रदान किया गया।
सीएम युवा ऋण योजना के अंतर्गत प्रमिला, अभिषेक सिंह, मोहम्मद शारिक, दुर्गेश कुमार और आलोक मिश्रा को डेमो चेक वितरित किए गए। पीएम सूर्य घर योजना, दर्जी टूलकिट योजना के लाभार्थियों और प्रगतिशील पशुपालकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने आमजन को योजनाओं के उद्देश्य, लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्टॉलों पर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में वीएनएसडी छात्रा निकेतन की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन की छात्राओं ने स्वागत गीत गायन किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा कानपुर मंडल की प्रगति पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव और हिना श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर एडीएम सिटी राजेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए आलोक कुमार सिंह, बीएसए सुरजीत सिंह, सहायक श्रमायुक्त राम लखन पटेल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।