बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत पर काशी में विजय उत्सव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत की ऐतिहासिक जीत पर आज पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के द्वारा गदौलिया स्थित कोदई चौकी पर उत्साहपूर्वक विजय उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने फुलझड़ियाँ, पटाखे जलाकर तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। गुलाब की पंखुड़ियों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कट-आउट के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी।
विजय उत्सव का नेतृत्व ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि “बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन चाहती थी। उन्होंने जंगल राज को नकारते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की नीतियों पर भरोसा जताते हुए प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई है। यह जनता का विश्वास है कि देश और राज्य के विकास के प्रति किए गए प्रयासों को दिशा मिलती रहे।”पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र ने कहा कि यह विजय जनता के विश्वास, कार्यकर्ताओं की मेहनत और विकास की जीत है। संगठन ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे एकजुट होकर राज्य और देश की प्रगति में सकारात्मक भूमिका निभाएँ।
हम आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के क्षेत्र से बिहार की जनता का वंदन अभिनंदन स्वागत करते हैं जिन्होंने प्रचंड बहुमत की सरकार बनने में अपना योगदान दिया आज छठी मैया ने अपना आशीर्वाद एनडीए के सरकार पर बनाए रखा।कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुज जायसवाल ने किया
व संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा,विपुल कुमार पाठक व धन्यवाद ओम प्रकाश यादव बाबू एवं शंकर जायसवाल ने दिया।
विजय उत्सव में प्रमुख रूप से विपुल कुमार पाठक,डॉ सोहनलाल आर्य,धीरेंद्र शर्मा, मंगलेश जायसवाल,शंकर जायसवाल सिद्धनाथ गौड़ अलगू, मनीष चौरसिया,अखिल वर्मा,जय किशन गुप्ता,सतीश वर्मा, प्रदीप जायसवाल,प्रिय कुमार मानिक, विष्णु,बृजमोहन विश्वकर्मा,चंदन केसरी,प्रिंस यादव,संदीप यादव,राजकुमार विश्वकर्मा,नवीन कसेरा,विजय गुप्ता पूर्व पार्षद,राजेश दुबे,विजय कर्मा,कन्हैया सेठ,श्रीप्रकाश शुक्ला, जयकिशन जायसवाल, अनूप गुप्ता,आलोक श्रीवास्तव,चंद्र विजय सिंह सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।