वार्षिकोत्सव उमंग का आयोजन
Û एमएलए नीलिमा कटियार तथा राज बहादुर सिंह चंदेल ने बच्चों को दी शुभकामनायेें
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, राजीव नगर, विनायकपुर स्थित श्री विनायक स्कूल का विर्षिकोत्सव बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमपी सत्यदेव पचौरी, देवेन्द्र सिंह भोले, एमएलए राज बहादुर सिंह चंदेल व एमएलए नीलिमा कटियार द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी बच्चों का उत्साहवद्धर्न किया गया। एमएलए निलिमा कटियार ने कहा कि बच्चांे को स्कूल में शिक्षा ही नही मिलती अपितु आचरण भी मिलता है। विधालय ही है जहां बच्चों के भविष्य को संवारा जाता है। वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा जो भी प्रस्तुति दी गयी है वह सराहनीय है। पढाई के साथ ही खेल और मनोरजंन भी आवश्यक है। उन्होने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए बच्चों को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। बच्चों द्वारा नृत्य, गायन आदि का प्रस्तुति करण किया गया साथ ही स्वच्छ भारत नाटिया ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह परमार, पूर्व सिंह परमार, ज्योति सिंह, पूनम सिंह, कृतिका परमार, संयोजक नीरज सिंह रजावत, दिनेश बाबा, अंशिका सिंह, पिंकी परमार आदि उपस्थित रहीं।