नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' असरानी, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में दिवाली के दिन निधन हो गया. उनका असली नाम गोवर्धन असरानी था. उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था. उन्होंने 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई में शाम 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. वो काफी वक्त से बीमार थे. उन्होंने शोले जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. मुंबई के सांताक्रूज श्मशान में बिना किसी शोर शराबे के उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे. उनके मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया कि असरानी काफी लंबे समय से बीमार थे, और उन्होंने अपनी वाइफ मंजू से कहा था कि उनके निधन की खबर सार्वजनिक न की जाए । असरानी का बॉलीवुड करियर 5 दशकों से भी ज्यादा वक्त तक चला . उन्होंने 350 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. असरानी ने लीड रोल, कॉमिक रोल और सपोर्टिंग रोल निभाया है. उन्हें शोले फिल्म में जेलर की भूमिका निभाई, जिनका डायलॉग- "हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं" बेहद मशहूर हुआ था. इसके अलावा उन्होंने भूल भुलैया , धमाल, बंटी और बबली 2 , आर राजकुमार, ऑल द बेस्ट , और वेलकम जैसी फिल्मों में यादगार रोल अदा किया है. असरानी का जन्म एक मिडिल क्लास सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. उनके पिता एक कालीन की दुकान चलाते थे. उनकी 4 बहने और तीन भाई भी हैं।
|