सपा की चुनावी तैयारी समिति की हुई बैठक |
U-वार्ड इंचार्ज मोबाइल ऐप से वोटर पर्ची दिखाकर मतदान बढ़ाओ करेंगे जन जागरण |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर 43 लोकसभा चुनाव तैयारी समिति की बैठक दिन में 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुई जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया बैठक को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सपा 2 अप्रैल से 78 वार्डों में बैठक कर चुनावी रणनीति के साथ जनता की समस्याओं पर आंकलन कर मतदाताओं को जागरुक कर भाजपा की कथनी और करनी के अंतर पर घेरेगी और चुनाव में भाजपा के इरादों पर जनता पानी फेर देगी सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 78 वार्डों में बैठक आयोजित करने के लिए 78 इंचार्जो का चयन कर दिया गया है प्रत्येक बैठक में जोनल सेक्टर प्रभारी के अलावा फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे वार्डों की बैठक में भीषण गर्मी के समय मतदान के दिन पानी की व्यवस्था की पूरी तैयारी तथा जो बूथ एजेंट होंगे उनके आधार कार्ड के साथ बूथ एजेंट उसी बूथ का निवासी हो वही बूथ एजेंट में चयन वार्ड समिति करके सूची को अंतिम रूप देगी बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद महानगर के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव के के शुक्ला महानगर के महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू परमवीर सिंह गंभीर सुधीर बाजपेई प्रदीप तिवारी आकाश यादव मोहम्मद सरिया मुमताज मंसूरी वरुण जायसवाल आसिफ कादरी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |