बसपा नेता मिले नगर आयुक्त से दिया ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को इस वर्ष भी बसपा कार्यकर्ता धूमधाम से मनाने की तैयारी में हैं इसी क्रम में, कानपुर के पनकी स्थित रामलीला मैदान, रतनपुर में 15 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए युवा बसपा नेता रवि गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी को 'जन कल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में पूर्व IFS मुख्य मंडल प्रभारी बी आर अहिरवार, जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट,युवा बसपा नेता रवि गुप्ता, पूर्व मंडल प्रभारी राम नारायण निषाद, राम शंकर कुरील, प्रभारी धर्मेंद्र गौतम रहे।
|