शैली राय ने बाबा काशी विश्वनाथ के किये दर्शन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।वाराणसी पहुंची शैली राय किन्नर उन्होंने बताया कि मैं मिस ट्रांस टू इन इंडिया 2019 और मिस छत्तीसगढ़ 2018 एंड मिस नेपाल 2014 मैं रही हूं।आज मैं अपने पूरे चेलों के साथ मै राम जी के ननिहाल के कौशल्या धाम के चंद्रपुरी से हम सब आज यहां पर बाबा काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए आए हैं हम अपने मनोकामना के लिए सारे जजमानों के लिए जो भी हमारे भाई-बहन है जो हमारे चाहने वाले हैं उन सब की खुशहाली के लिए आज हम सब किन्नर बाबा विश्वनाथ में दर्शन किए हैं बनारस में मेरा पहला विजिट है और मुझे पहली बार आकर के ऐसा एहसास हो रहा है और फीलिंग हो रहा है और वह अनुभव मैं आपसे बता नहीं सकती सभी हमारे अपने लग रहे हैं आज नहीं लग रहा कि हम कोई ट्रांसजेंडर है या थर्ड जेंडर है या किन्नर है कि हम सब काशीवासीयो की बहन ,मां बेटी ही है और आज हम लोगों के साथ में. है पहले और अब मे काफी अंतर है पहले आप भी भली भांति जानते हैं कि पहले क्या दशा थी और आज की क्या दशा है पहले की जो दुर्दशा थी वह मैं कह नही सकती आप सब जानते है ।
|