सुपीरियर स्प्रिट्स १४७ रन से फहराया विजयी पताका।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राजेश अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच मे उत्कर्ष मौर्य के नाबाद शतक से सुपीरियर स्प्रिट्स १४७ रन से विजय गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब के सचिव आयुष अग्रवाल ने बताया की यह टूर्नामेंट के तीसरे मैच सुपीरियर स्प्रिट्स व कैंट लायंस के बीच २/४/२४ को कानपुर दक्षिण क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है।जिस में पहले बले बाज़ी कर्ते हुआ १६९ रन ४ विकेट खो कार्य बनाए जिस में शानदार शतक बनाते हुआ नाबाद १३९ रन ११२ बॉल पर बनाया और धनंजय यादव ने ५५ रन बनाए । कैंट लायंस १२२ रन पर ऑल आउट!
|