समरसेविल में आये करेंट की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
-परिजनों की मुआवजे की मांग, पोस्टमार्टम कराने से भी किया इंकार
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज/तिर्वा संवाददाता।बिजली से संचालित होने वाले समरसेबिल में अचानक करेंट आने से चपेट में आये एक ग्रामीण की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक थाना इंदरगढ़ के निकारीपुरवा गांव निवासी 55 वर्षीय जगरूप पुत्र बंशीधर मंगलवार को अपने घर पर बिजली से संचालित समर सेबिल चालू करने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक समरसेबिल में बिजली करेंट का प्रवाह हो जाने से जगरूप करेंट की चपेट में आ गये।बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरे पड़े जगरूप की कुछ चीखने की आवाज पर घर के लोग जब मौके पर पहुंचे तो दंग रह गये।आनन-फानन में ग्रामीण को उपचार के लिये तिर्वा के मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहां चिकित्सकों ने ग्रामीण को में घोषित कर दिया।जगरूप की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और मेडिकल कॉलेज मे ही परिजन रोने बिलखने लगे।परिजनों में शामिल कुछ लोगों ने घटना को लेकर मुआवजे की मांग भी रखी,लेकिन इस मामले में कोई आश्वाशन ना मिलते देख परिजनों ने ग्रामीण के शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया।आखिर में जगरूप का शव परिजन अपने साथ ही दाहसंस्कार करने के उद्देश्य से अपने साथ ले गये।घटना की सूचना से थाना पुलिस को भी अवगत कराया गया।मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना था कि अगर परिजन चाहेंगे तो घटना की रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।