होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - 3 बजे तक जिले में 51.52 प्रतिशत मतदान। लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा में 53.35 प्रतिशत मतदान। सदर में 53.18, छिबरामऊ में 51. 05 प्रतिशत मतदान। बिधूना में 50.01 प्रतिशत और रसूलाबाद में सबसे कम 49.59 प्रतिशत ने डाले वोट।
  2.      
  3. छिबरामऊ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर लगाए जय श्री राम के नारे
  4.      
  5. कन्नौज - जिले की पांचों विधनसभाओं में शाम 5 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान। सबसे ज्यादा तिर्वा में 60.36 प्रतिशत मतदान। सबसे कम मतदान छिबरामऊ में 57. 83 प्रतिशत। रसूलाबाद में 58. 19, सदर में 60. 32 और बिधूना में 58. 59 प्रतिशत ने डाले वोट। एक घण्टे का मतदान अभी भी बाकी।
  6.      
  7. कन्नौज - कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कि वोट की अपील। कहा जनता करे ज्यादा से ज्यादा वोट। वोट कर बेईमानों से देश को बचाये। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने विधायक की डांट के शिकार सिपाही से की मुलाकात। कई और पोलिंग बूथ पर भी गये सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव।
  8.      
  9. कन्नौज - भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर हटाई गयीं पीठासीन अधिकारी। तिर्वा के मवय्या की पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव हटाई गयीं। भाजपा प्रत्याशी ने की थी आयोग में शिकायत। की थी सपा के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत। मवय्या के बूथ संख्या 375 पर तैनात थी अर्चना यादव।
  10.      
  11. कन्नौज - अखिलेश यादव पहुँचे कन्नौज, जिस पुलिस कर्मी से भाजपा के लोगो ने की थी बदसलूकी उस पुलिस कर्मी से मिले अखिलेश यादव बूथ संख्या 2,3,4,5 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को दी थी धमकी, अखिलेश यादव ने उस पुलिस कर्मी को बुलवाया और उससे मिले,उस सिपाही पर सपा के पक्ष में मतदान कराने का लगा था आरोप । सौरिख क्षेत्र का मामला।
  12.      
  13. कन्नौज - सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। सौरिख पहुंचे अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत। प्रशासन पर सपाइयों को परेशान किये जाने की शिकायत।
  14.      
  15. 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक 43.14 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ,
  16.      
  17. 205 विधान सभा रसूलाबाद में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ,
  18.      
  19. 202 विधान सभा बिधूना में 41.81 प्रतिशत
  20.      
  21. 198 विधानसभा कन्नौज में 45.24 प्रतिशत,
  22.      
  23. 197 विधानसभा तिर्वा में 44.91 प्रतिशत
  24.      
  25. 196 विधानसभा छिबरामऊ में 42.93 प्रतिशत,
  26.      
  27. कन्नौज-कन्नौज 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक
  28.      
  29. कन्नौज-कन्नौज सीट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली राहुल गांधी ने कन्नौज सीट से उम्मीदवार अखिलेश के लिए मांगा वोट राहुल का बड़ा दावा, इस बार पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी, होगी हार
  30.      
  31. कन्नौज-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल और अखिलेश। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में की चुनावी जनसभा।
  32.      
  33. कन्नौज-कन्नौज के छिबरामऊ और हंसेरन में आज बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा प्रस्तावित थी। छिबरामऊ के सौंरिख रोड पर आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
  34.      
  35. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  36.      
  37. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  38.      
  39. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  राजनीति  »  एक भी सीट इंडिया गठबंधन को गई तो दिवाली पाकिस्तान में मनेगी:अमित शाह
 
एक भी सीट इंडिया गठबंधन को गई तो दिवाली पाकिस्तान में मनेगी:अमित शाह
Updated: 5/8/2024 8:14:00 PM By Reporter- prince srivastav kannauj

एक भी सीट इंडिया गठबंधन को गई तो दिवाली पाकिस्तान में मनेगी:अमित शाह 
 कन्नौज के तिर्वा में अमित शाह बोले,कि देश का एक-एक वोट बीजेपी को देकर देश में कायम रखे सुख समृद्धि कन्नौज के जनता
-सपा और कांग्रेस पर हमलावर रहे शाह बोले,एक ही परिवार लड़ रहा पूरे प्रदेश में अलग-अलग सीटों पर
प्रिंस श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सपाई कुनवा किसी हाल में राजनीति में नहीं आना चाहिये, इसलिए कन्नौज और प्रदेश की जनता सावधान रहे। क्यों कि सपा की करतूतें जिले और प्रदेश की जनता में जगजाहिर हैं।लूट खसोट, वेईमानी,अपराध, सपा के दूसरा नाम है।
जमीनों पर कब्जे करना, लोगों को पलायन करने पर विवश कर देना सपा की रणनीति का एक खास हिस्सा है।कन्नौज के तिर्वा में डीएन इंटर कॉलेज के छात्रावास मैदान पर दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कन्नौज से  लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में जनमानस से वोट देकर ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने की अपील की।उनका कहना था कि जनसभा मे जितने भी लोग मौजूद हैं वो सभी अपने मोबाइल फोन से अपने 50-50 लोगों को फोन कर सुब्रत को वोट देने को कहें,क्यों कि उनका यह सहयोग सुब्रत पाठक से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा।सपा के राम मंदिर वाली बयान पर कि वास्तु ठीक नहीं है राम मंदिर का, पर शाह का कहना था कि जिले और प्रदेश की जनता सावधान रहे,अगर इनके मंसूबे साकार हो गये तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे।बीजेपी के 400 पार के नारा देते हुये शाह ने कहा कि जनता बहुमत से इस बार बीजेपी सरकार बनाने का एक बार फिर काम करके हैट्रिक लगाये,हम वादा करते हैं कि संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके पिछड़ा वर्ग को देने का काम किया जायेगा।यूपी में साल 2014 में 73 सीटें,से 2019 में 65 सीटें जनता ने पिछले चुनाव में बीजेपी को देने का काम किया, इस बार 80 की 80 सीटें मोदी की झोली में डालने के काम जनमानस करे,जिससे जिले से लेकर प्रदेश और देश में बीजेपी इतिहास बना सके।कांग्रेस पर हमलावर होते हुए शाह ने आगे कहा कि एक झटके में गरीबी मिटाने के दावा करने वाले राहुल बाबा याद करें कि उनकी दादी ने एक झटके में ही आपातकाल लगा दिया था।पिता जी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को इंट्रोड्यूज कर दिया था।इतना ही नहीं,एक झटके में ही पिछड़े समाज का आरक्षण भी छीनने का काम किया।अमित शाह ने राजुल की लेकर कहा कि राहुल बाबा इस बार रायबरेली भी हारेंगे ओर सीधे इटली चले जायेंगे।मोदी जी के बारे में शाह ने कहा कि देश के लोगों की आस्था राम मंदिर से जुड़ी है,वही कश्मीर जान है,देश का बच्चा-बच्चा अपना जान दे देगा अगर किसी विपक्षी ने इन पर हमला बोला।पाकिस्तान का समर्थन करने वाले ये कांग्रेस और सपा के लोग देश में जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं,इनके मंसूबे साकार नहीं होने देना है।क्यों कि अगर इनके मंसूबे सफल हुये तो दिवाली प्रदेश और देश में नहीं बल्कि पाकिस्तान में मनेगी।धारा 370 से लेकर आवास योजना,मेडिकल फ्री उपचार,राशन,राममंदिर,कानून व्यवस्था,लखपति दीदी योजना से लेकर मोदी सरकार के तमाम विकास कार्यों का पुलिंदा खोलते हुये शाह ने कन्नौज सहित प्रदेश की सभी 80 सीटों बीजेपी का परचम फहराने की अपील कन्नौज और प्रदेश की जनता से की।उन्होंने कहा कि आपका हर बोट मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगा।शाह ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर अगर डाका डालने वाला कोई है तो वो अखिलेश यादव की साथी पार्टी कांग्रेस है।इसलिए जनता सावधान होकर मतदान करे।देश के हित में लगातार लगातार काम कर रहे मोदी जी ने बिकास के लिये लाखों करोड़ रुपए दिया जिससे प्रदेश को चमन बनाने का काम किया गया।आगे भी बीजेपी की सरकार ऐतिहासिक कार्य कराएगी।बीजेपी की सर्जिकल स्ट्राइक से सपा और कांग्रेस दोनो ही परेशान हो जाते हैं।आखिर इसके पीछे कौन सी मंशा है यह देश की जनता अच्छी तरह जानती है।जनसभा मे अपने आधे घंटे के संबोधन में कांग्रेस और सपा पर हमलावर रहे अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पर बोले,यह आपके बीच का है और 24 घंटे आपके पास किसी भी समय पहुंच सकता है,इसलिये सुब्रत को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने की जिम्मेदारी कन्नौज की जनता की है।जनसभा के दौरान शाह के मंच पर माल्यार्पण करके और स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।हजारों की संख्या में मौजूद महिला पुरुषों की भीड़ ने शाह की बांछे खिला दीं।जनसभा के शुभारंभ से पहले अमित शाह कन्नौज जिले के धार्मिक स्थलों का स्मरण करना नहीं भूले और भारत माता की जय के साथ अपनी बात शुरू की।कार्यक्रम के दौरान मंत्री असीम अरुण,प्रत्याशी सुब्रत पाठक के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, लोकसभा प्रभारी अरुण पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,रिया शाक्य,राज्यसभा सांसद गीता शाक्य,विधायक कैलाश राजपूत,विधायक अर्चना पांडे,विधायक  पूनम संखवार, लोकसभा संयोजक नरेंद्र राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह समेत कई बड़े और जुले की नेता मंच पर मौजूद रहे।सभा जैसे ही समाप्त हुई,सभा स्थल से छूटी भीड़ सभा स्थल पर लगे शाह और मोदी के कट आउट को उखाड़कर अपने साथ ले गई।यातायात सामान्य करने को भी भारी पुलिस बल को चुनौती का सामना करना पड़ा।वहीं डीएन इंटर कॉलेज में बनाये गये हेलीपैड पर भी अमित शाह  का उड़नखटोला उतरते ही बीजेपी नेताओं ने शाह का स्वागत किया।यहां कॉलेज के गेट पर दोनों ओर कुछ समय तक पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के कारण रोड सील कर दिया गया।जिले के एसपी अमित कुमार आनंद खुद पुलिस बल के साथ लगातार डटे रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
सपाइयों का उत्पीड़न कर रहे भाजपाई
अभी हुए सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव पर राजनीतिक अखाड़े में जीत हार की गणित लगना शुरू
मतदान के दौरान मारपीट में घायल हुए सपा समर्थक से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बात
भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
कन्नौज लोकसभा के लिये दूसरी बार अखिलेश और सुब्रत होंगे आमने सामने
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :