सपाइयों का उत्पीड़न कर रहे भाजपाई
-जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायकों ने दी जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दिन और उसके बाद भी भाजपाई सपाइयों का उत्पीड़न कर रहे हैं। भाजपा सांसद के इशारे पर सपा कार्यकर्ताओं या सपा के पक्ष में मतदान करने वाले वोटरों को धमकाया जा रहा है और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।भाजपाइयों के यह बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,जिसको संज्ञान में लेकर या कार्रवाई करनी चाहिए।आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम शुभ्रांत शुक्ल से मिलकर सपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से मारपीट व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।उन्होंने सांसद सुब्रत पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद लगातार अपने कार्यकर्ताओं को उकसा रहे हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष कलीम खान,पूर्व विधायक अरविंद यादव, पूर्व विधायक कलियान सिंह दोहरे ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कई सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई है और चार जून के बाद देख लेने की धमकी दी गई है।पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा कि सत्तापक्ष द्वारा सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।यदि इन पर रोक न लगाई गई तो समाजवादी पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी।इस मौके पर वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन,प्रदेश सचिव आकाश शाक्य,सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,यश दोहरे, नेम सिंह यादव,सुधीर कश्यप, पिंटू यादव,शिवम जाटव,मोहम्मद दानिश, मुजम्मिल खान,लल्ला दुबे, रजनीश राजपूत,भानु प्रताप दोहरे,शिल्पी यादव,मोहित प्रताप सिंह यादव आदि रहे।