रामनारायण निषाद बने पांचवीं बार बसपा कानपुर महानगर अध्यक्ष
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कु 0 मायावती के द्वारा नौशाद अली पूर्व एमएलसी व दिनेश चंद्रा पूर्व एमएलसी व नरेंद्र कुशवाहा व विजय भास्कर को कानपुर मंडल का मुख्य मंडल प्रभारी बनाया गया है साथ ही 4 बार महानगर अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी रहे राम नारायण निषाद को पुनः 5वी बार कानपुर महानगर का अध्यक्ष एवं नत्थू लाल दिवाकर को महानगर महासचिव एवं आनंद कुरील को महानगर सलाहकार बनाया गया है। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री निषाद का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया | इस दौरान श्री निषाद ने कहां कि आलाकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसका निर्वाहन शत प्रतिशत करुंगा आखिर सांस तक पार्टी के लिए काम किया और आगे भी करते रहेंगे |
|