आदेश के प्रमोशन व आगामी 'वेदांत' के निर्माण की हुई घोषणा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शहर की फिल्म निर्माण कम्पनी 'गुड लुक एण्टरटेनमेंट' द्वारा एक हिन्दी फीचर फिल्म आदेश का निर्माण कानपुर एवं मुम्बई के कलाकारों को अवसर प्रदान करते हुए किया गया है। जो जून 2024 में सेंसर से अनुमति मिलने के पश्चात पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसके मुख्य पात्र इरफान शेख, विपिन आर पाण्डेय, जन्नत खान, मीत कमल, अरविन्द यादव, अजय मिश्रा, शिव मोहन द्विवेदी, नितिन चोपड़ा और आईटम गर्ल त्रिशाकर मधु (सभी कानपुर) तथा अली खान (मुम्बई) इत्यादि हैं। आदेश फिल्म के डायरेक्टर रवी शर्मा एवं म्यूजिक डायरेक्टर दीपक बाजपेई हैं। इसके अतिरिक्त गुड लुक एण्टरटेनमेंट कानपुर द्वारा एक नये फीचर फिल्म वेदांत' का निर्माण भी प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसकी शूटिंग कानपुर, लखनऊ, मुम्बई, आस पास के शहरों में की जायेगी जिसमें कानपुर के नये कलाकारों को अवसर प्रदान किया जायेगा।
|