मतों की गिनती के समय बरती जाये पूरी सावधानी
-कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंर्तगत मतगणना संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंर्तगत मतगणना संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी सावधानी के साथ गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ की जाए।कहा कि प्ररूप में मतदेय स्थल का नाम,टेबल नंबर, कंट्रोल यूनिट नंबर,चक्र संख्या को सही से भरा जाए।मतगणना कार्य में लगे माइक्रो ऑब्जर्बर, सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गहनता से समझे और अपने अपने नोट बुक में अंकित जरूर कर लें,ताकि उस दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।मतगणना कार्य में किसी प्रकार की कोई चूक अथवा गलती न हो इस पर विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि प्ररूप को साफ शब्दों में भरें और फॉर्म भरने में जो अंतरराष्ट्रीय अंक है उसी का प्रयोग करें।कहा कि प्ररूप 17 सी महत्वपूर्ण है।पार्ट-1को पीठासीन अधिकारी ने तैयार किया है और पार्ट-2 को आप लोग अच्छे से तैयार करेंगे। एआरओ के माध्यम से कंट्रोल यूनिट (सीयू) जो आपके टेबल में एलॉट की गई है उसी को काउंट करना है इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।सीयू को खोलते समय काउंटिंग एजेंट को अवश्य दिखाएं, उसे विश्वास में लेकर कार्य करना है।जो काउंटिंग का प्रोसेस है शतप्रतिशत पालन किया जाए। कहा कि अगर बूथ में दो सीयू प्रयोग हुई है तो ऐसी स्थिति में हर सी0यू0 का रिजल्ट निकाल कर फाइनल 17ब फॉर्म भरकर देना होगा।कहा कि सभी लोग इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि पार्टी के प्रत्याशियों अथवा कार्यकर्ताओं के साथ सरल व्यवहार रखेंगे और यथा समय पर मतगणना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।मतगणना स्थल पर मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदान कार्य अत्यंत ही निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ है, उसी प्रकार आगामी 4 जून को नवीन मंडी स्थल कन्नौज में होने वाले मतगणना कार्य को भी अत्यंत ही पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना हम सबका दायित्व है।एडीएम आशीष कुमार सिंह, सीडीओ रामकृपाल चौधरी,डीडीओ नरेंद्र देव द्विवेदी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।