दो परिवारों का कराया समझौता
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। एसपी अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना कन्नौज में निरीक्षक रंजना पांडेय,म0आ0 रेखा द्वारा पति- पत्नी दोनों पक्षों को सुना गया तथा मध्यस्थता कर समझौता कराने का प्रयास किया गया ।उपरोक्त कमेटी की मध्यस्थता से दो परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी दोनो आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ–साथ रहने को तैयार हो गये हैं और खुशी–खुशी अपने घर चले गये।परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वाहन कर रही है।