जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन हुई खराब
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बोल्टेज की कमी के कारण सीटी स्कैन मशीन से जुड़ा सॉफ्टवेयर क्रैश हो गया है।
सीएमएस डा.शक्ति वसु का कहना है,कि राज्य स्तर पर जिस कंपनी का टेंडर इस मशीन के लिये है,और जिन टेक्निकल कर्मियों की जिम्मेदारी है। उनको सूचना कर दी गई है।बिजली के कम जादा बोल्टेज के कारण उत्पन्न हुई समस्या को जल्द ही हल करवा लिया जायेगा।जलद ही मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा।